विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि 12वें सीजन के लिए आज हुई नीलामी में 9 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे को सबसे ज्यादा 5 करोड़ रूपये में खरीदा। इसके अलावा बैंगलोर की टीम ने हेनरिक क्लासेन (50 लाख) और शिमरोन हेटमायर (4.2 करोड़) जैसे विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा।आपको बता दें कि नीलामी से पहले बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली समेत 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया। बैंगलोर ने गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), मिलिंद कुमार (20 लाख), देवदत्त पदीकल (20 लाख), अक्षदीप नाथ (3.6 करोड़), हिम्मत सिंह (65 लाख) और प्रयाग रे बर्मन (1.5 करोड़) को खरीदा।हालांकि बैंगलोर ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को भी खरीदने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने घरेलू खिलाड़ियों के ऊपर काफी विश्वास दिखाया। गौर करने वाली बात यह है कि बैंगलोर ने इस बार अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम किया है और देखना होगा कि टीम को सफलता मिलेगी या नहीं।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी से पहले ट्रेड के जरिए मंदीप सिंह की जगह किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीदा। आरसीबी पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और वो प्ले ऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। 12वें सीजन में बैंगलोर की टीम इन खिलाड़ियों के साथ पहली बार खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी।🇮🇳 🇿🇦🇳🇿🇦🇺🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🇬🇾 Players from 6 nations playing together. Exactly what the VIVO IPL is all about!#12thMan, here's our team for 2019 ❤️ #PlayBold #BidForBold pic.twitter.com/z4XtbijT9U— Royal Challengers (@RCBTweets) December 18, 2018आईपीएल नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस प्रकार है:विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।