रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की। पारी के दौरान किरोन पोलार्ड अंपायर के फैसले से असंतुष्ट दिखे और उसका उन्होंने विरोध किया। अब उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।
पारी के अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करने आये, जबकि तेजी से रन बटोर रहे पोलार्ड स्ट्राइक पर थे। बीसवें ओवर की दूसरी गेंद को पोलार्ड ने वाइड समझकर छोड़ दिया, जिसे अंपायर ने वैध करार दे दिया। अगली गेंद पर फिर ऐसा ही देखने को मिला। इस बार अंपायर के इस फैसले से पोलार्ड नाखुश दिखाई दिये। उन्होंने प्रतिक्रिया में अपना बल्ला आसमान में उछाल दिया। इसके बाद अंपायर के फैसले से नाराज होकर वो काफी देर तक क्रीज वाइड वाली लाइन से बाहर आकर खड़े हो गए और फिर बल्लेबाजी करने से भी हट गए। इसके बाद मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों को पोलार्ड से बातचीत करता देखा गया । दोंनो अंपायरों ने उन्हें इस तरह का व्यवहार दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी।
मैच के बाद पोलार्ड पर जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने एक बयान जारी किया," पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के तहत लेवल-1 के दोषी पाए गए। उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है।"
फाइनल मुकाबले में पोलार्ड ने निचले क्रम पर उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 164 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 41 रन की पारी खेली। पोलार्ड अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी उम्दा बल्लेबाजी के कारण ही टीम फाइनल जीतने में सफल रही।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।