मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 में नौवें मैच में किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। मयंक अग्रवाल को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और वरुण चक्रवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया और रोहित शर्मा (18 गेंद 32) ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालाँकि छठे ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने से मुंबई को पहला झटका लगा, लेकिन पावरप्ले के 6 ओवर में उन्होंने 62/1 का स्कोर बना लिया था। सातवें ओवर में सूर्यकुमार यादव (11) के आउट होने से मुंबई को दूसरा झटका लगा।
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए उन्होंने युवराज सिंह (22 गेंद 18) के साथ 58 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 13वें ओवर में डी कॉक (39 गेंद 60) और 15वें ओवर में युवराज सिंह के आउट होने से मेहमानों को लगातार दो झटके लगे। 18वें ओवर में किरोन पोलार्ड भी सिर्फ सात और 19वें ओवर में क्रुणाल पांड्या भी 10 रन बनाकर आउट हो गए।
हालाँकि पिछले मैच में धुआँधार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 31 रनों की एक और तेज़ पारी खेलकर टीम को 175 के पार पहुंचाया। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने दो-दो और एंड्रू टाई ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब ने पावरप्ले में धीमी शुरुआत की, लेकिन उन्हें एक भी झटका नहीं लगा था। 6 ओवर के बाद स्कोर 38/0 था। मेजबानों को पहला झटका आठवें ओवर में लगा, जब क्रिस गेल (24 गेंद 40) एक अच्छी पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 10 ओवर में स्कोर 84/1 तक पहुंचाया और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 93 रनों की जरूरत थी।
मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 43 रनों की तेज़ पारी खेली और केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में उनके आउट होने से किंग्स XI पंजाब को दूसरा झटका लगा। हालाँकि इसके बाद केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस को कोई मौका नहीं दिया और 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद डेविड मिलर (15*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राहुल ने 57 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ क्रुणाल पांड्या को सफलता मिली और उन्होंने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
मुंबई इंडियंस: 176/7 (क्विंटन डी कॉक 60, मुरुगन अश्विन 2/25)
किंग्स XI पंजाब: 177/2 (केएल राहुल 71*, क्रुणाल पांड्या 2/43)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं