मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 32वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया। इस जीत के साथ पंजाब के 9 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (4 गेंद में 17 रन और 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स XI पंजाब ने पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत की, लेकिन टीम ने गेल का विकेट जरूर गंवा दिया था। पहले 6 ओवर के बाद का स्कोर 39-1 था। गेल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 38 रनों की साझेदारी की। गेल 30 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। गेल के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने तेजी से 29 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया और इस साझेदारी में अग्रवाल ज्यादा आक्रमक नजर आए, लेकिन 67 के स्कोर पर अग्रवाल 26 के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गए। 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75-2 था।
हालांकि केएल राहुल और डेविड मिलर ने यहां से 85 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मिलर जब 32 के स्कोर पर थे, आर्चर ने उन्हें बोल्ड किया, लेकिन नो बॉल होनेे के कारण उन्हें जीवनदान मिला। इस बीच राहुल ने 17वें ओवर में 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक था। हालांकि इसके तुरंत बाद वो 52 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बने। 19वें ओवर में इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने निकोलस पूरन (5) और मंदीप सिंह (0) को आउट कर राजस्थान को मैच में वापसी कराई। अंतिम ओवर में कुलकर्णी ने मिलर (40) को पहली गेंद पर आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दिया। अश्विन ने 4 गेंदों में 17श्र रनों की धुआंधार पारी खेल टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाया।
पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट चटकाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3, धवल कुलकर्णी ,जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
183 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (23) और राहुल त्रिपाठी ने तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवरों में 38 रन जोड़े। हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे अर्शदीप ने बटलर को आउट करके पंजाब को पहली सफलता दिलाई। त्रिपाठी ने इसके बाद संजू सैमसन (27) के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया, लेकिन 97 के स्कोर पर अश्विन ने सैमसन को आउट किया। त्रिपाठी ने 16वें ओवर मे 44 वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसके तुरंत बाद वो अश्विन की गेंद पर आउट भी हो गए , जिससे राजस्थान के ऊपर काफी दबाव आ गया। 17वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने एश्टन टर्नर (0) को आउट कर पंजाब की स्थिति को काफी मजबूत किया।
अजिंक्य रहाणे का नंबर पर आने का फैसला टीम के खिलाफ गया, खासकर जिस स्थिति में राजस्थान टीम थी वहां पर एक आक्रमक बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन यहां से मैच उनसे दूर होता चला गया और उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा। रहाणे ने 26 रन जरूर बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा।
अंत में बिन्नी (33) ने जरूर कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन उन्होंने सिर्फ हार के अंतर को कम करने का काम किया। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ,रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
किंग्स XI पंजाब: 182-6
राजस्थान रॉयल्स: 170-7
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।