आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल कमलेश नागरकोटी की जगह संदीप वॉरियर को किया टीम में शामिल

Enter caption

केरल के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की किस्मत बहुत बुलंद है। आईपीएल शुरू होने से दस दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी टीम से उन्हें जुड़ने का मौका मिल गया है। केकेआर के इस बड़े फैसले से हर कोई हैरान है। इस बाबत संदीप का कहना है कि मैं जल्द ही टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होने के लिए जुड़ जाऊंगा। खास बात यह रही कि 23 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए हुए ऑक्शन में संदीप पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था।

संदीप वॉरियर ने बताया कि जब मुझसे पूछा गया था कि आप मंगलवार को कोलकाता आ जाएंगे तो मुझे लगा कि शायद नेट्स पर मेरा ट्रायल हो। मैं तब अचंभित रह गया, जब पता चला कि मुझे पहले ही केकेआर के लिए सिलेक्ट किया जा चुका है। 27 साल का यह स्विंग गेंदबाज पहले भी आईपीएल से जुड़ा रहा है। संदीप रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ तीन सीजन तक जुड़े रहे थे लेकिन इस दौरान एक बार भी वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बने। संदीप वॉरियर ने इस रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दस मैचों में 44 विकेट झटके थे। उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने आंध्रा के खिलाफ हैट्रिक ली थी। लगता है कि केकेआर ने इसी वजह से संदीप को आखिरी छड़ों में टीम का हिस्सा बना लिया है।

Enter caption

संदीप को भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा न खरीदे जाने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि हां, मैं निराश था कि मुझे बोली लगने के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। जबकि बीते दिनों मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। यह भी सुनने को मिल रहा है कि केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने की वजह से संदीप को लिया गया है। कमलेश नागरकोटी पिछले सीजन में भी चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now