आईपीएल 2019, 29वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हराया

Enter caption

कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2019 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हराकर आठ मैचों में सातवीं जीत दर्ज़ की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन के 82 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से इमरान ताहिर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में जो डेनली, कार्लोस ब्रैथवेट और लोकी फर्ग्युसन की जगह क्रिस लिन, सुनील नारेन और हैरी गर्नी की वापसी हुई। कोलकाता नाइटराइडर्स को क्रिस लिन ने तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर में सुनील नारेन (2) आउट हुए। हालाँकि लिन ने दूसरी तरफ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन इमरान ताहिर ने अपने चार ओवरों में मैच के दिशा ही बदल दी।

ताहिर ने 11वें ओवर में नितीश राणा (21) और रॉबिन उथप्पा (0) एवं 15वें ओवर में क्रिस लिन (51 गेंद 82, 7 चौके, 6 छक्का) और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल (4 गेंद 10) को आउट करके केकेआर को जबरदस्त झटके दिए। 18वें ओवर में 150 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक भी 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में शुभमन गिल 20 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर 170 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। आखिरी पांच ओवरों में केकेआर सिर्फ 28 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से इमरान ताहिर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने दो और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथे ओवर में शेन वॉटसन (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद छठे ओवर में फाफ डू प्लेसी (24) भी आउट हो गए और पावरप्ले के बाद स्कोर 44/2 था। दसवें ओवर में अम्बाती रायडू (5) भी आउट हो गए और 10 ओवरों के बाद स्कोर 70/3 हो गया था एवं आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 92 रनों की जरूरत थी। 12वें ओवर में केदार जाधव भी 12 गेंदों में 20 रन की तेज़ पारी खेलकर आउट हो गए।

सुरेश रैना और एमएस धोनी ने मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 16वें ओवर में 121 के स्कोर पर धोनी (13 गेंद 16) के आउट होने से चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा। 17वें ओवर में सुरेश रैना ने 36 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। रैना 42 गेंदों में 58 और जडेजा 17 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे एवं दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

केकेआर की तरफ से सुनील नारेन और पीयूष चावला ने दो-दो और हैरी गर्नी ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

कोलकाता नाइटराइडर्स: 161/8 (क्रिस लिन 82, इमरान ताहिर 4/27)

चेन्नई सुपरकिंग्स: 162/5 (सुरेश रैना 58*, सुनील नारेन 2/19)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़