आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस के मैदान पर उतरेगी। अंक तालिका में चेन्नई नम्बर एक और कोलकाता नम्बर दो पर है। इस लिहाज से देखा जाए तो मैच कड़ा होने की सम्भावना है। हालांकि कप्तानी के अनुभव का फर्क दोनों टीमों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ केकेआर की टीम में भी क्रिस लिन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल धमाकेदार खेल दिखाने में सक्षम हैं। रसेल ने अब तक इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं और वे एक बड़ा खतरा चेन्नई के लिए साबित हो सकते हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर और इमरान ताहिर चेन्नई के लिए मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा रसेल भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नजर आ रहे हैं। घरेलू दर्शकों के सामने केकेआर की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन पिछले मुकाबले में इसी जगह उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता और चेन्नई दोनों टीमों का इस सीजन यह सातवां मैच होगा। इससे पहले विभिन्न टीमों के विरुद्ध ये 6-6 मैच खेल चुके हैं। ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजों के लिए सहायक साबित हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने की दशा में विशाल स्कोर बनाकर ही विपक्षी टीम को लक्ष्य के पास आने से रोका जा सकता है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।