कोलकाता नाइटराइडर्स के दर्शकों के लिए खुश होने का मौका आया है। घरेलू दर्शक शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम का मैच देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। कोलकाता और दिल्ली की टीमों के प्रदर्शन में अब तक काफी अंतर देखने को मिला है। दोनों ही टीमों के लिए इस आईपीएल का यह सातवां मुकाबला है। कोलकाता की टीम घरेलू मैदान पर यह मुकाबला जरुर जीतना चाहेगी।
यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल का पहला हाफ आंद्रे रसेल के इर्द गिर्द ही रहा है। इस कैरेबियाई ऑल राउंडर ने जरूरत के हिसाब से तेज और धीमी दोनों तरह की बल्लेबाजी कर केकेआर को जीत दिलाने में ख़ास भूमिका निभाई है। आरसीबी के खिलाफ रसेल की पारी सभी के दिलों में सालों तक याद रहने वाली है। उनके अलावा किस लिन, सुनील नरेन, नितीश राणा और दिनेश कार्तिक ने भी बेहतर खेल दिखाया है। एक सामूहिक टीम प्रयास के चलते ही केकेआर की टीम 6 में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
शुरुआती कुछ मैचों में ठीक प्रदर्शन के बाद दिल्ली का खेल औसत दर्जे का ही रहा है। श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पन्त जैसे धुआंधार खिलाड़ियों के बाद भी उन्हें तीन मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में वे छठे स्थान पर हैं। हालांकि गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और कोलकाता के लिए वे मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं लेकिन घरेलू टीम को दर्शकों की हौसला अफजाई का फायदा मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की दशा में बड़ा स्कोर बनाना काफी अहम रहेगा।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स रात 8 जे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।