आईपीएल में मुंबई इंडियंस अपना पहला ही मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार चुकी है। इस मैच में गेंद पकड़ने के दौरान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घायल हो गए थे। हालांकि, टीम प्रबंधन ने उनकी चोट को गंभीर न बताते हुए बुमराह के अगले मुकाबले में खेलने की बात कही है। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस के लिए एक और अच्छी खबर आई है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अगले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में मलिंगा के हिस्सा लेने को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है।
एसएलसी ने पहले कहा था कि विश्वकप टीम में वही खिलाड़ी खेलने के लिए चुने जाएंगे, जो चार अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाले सुपर प्रांतीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के शुरुआती छह मैचों से खुद को अलग कर लिया था। सुनने में आ रहा है कि बीसीसीआई के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद एसएलसी ने अपना रुख नरम किया है। एसएलसी के मुख्य चयनकर्ता असंथा डि मेल ने कहा कि विश्वकप की टीम में लसिथ मलिंगा की जगह तय है इसलिए वह आईपीएल खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वह आईपीएल खेलने जाते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है। पहले ही उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है इसलिए वह आईपीएल खेल सकते हैं। मलिंगा वनडे में हमारे सबसे बेहतर गेंदबाजों में से एक हैं। उनके स्थान को लेकर टीम में कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
इसमें कोई शक नहीं है कि मलिंगा के आने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले मजबूत होंगे। जानकारी मिल रही है कि मलिंगा 28 मार्च को मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 30 मार्च को बेंगलुरु में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे। इसके बाद वह पुनः श्रीलंका लौटकर घरेलू वनडे मैच खेलेंगे। उसके खत्म होने के बाद 11 अप्रैल को आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी से फिर जुड़ जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।