कॉफी विद करण के विवाद में कुछ मैचों का प्रतिबंध लगने के बाद हार्दिक पांड्या में अभूतपूर्व सुधार नजर आ रहा है। उनका आईपीएल में प्रदर्शन शानदार चल रहा है। मुंबई इंडियंस की ओर से उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली हैं, जिसने टीम की जीत पक्की की। वह निचले क्रम में आते हैं और डेथ ओवर में जमकर धुनाई करते हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से भारत की विश्व कप टीम में भी जगह पक्की कर ली है। अब हार्दिक का सामना विश्वकप में उन खिलाड़ियों से हो सकता है, जो आईपीएल में इस वक्त उनके साथ खेल रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं लसिथ मलिंगा। मलिंगा और हार्दिक की जोड़ी खूब जमती है। हाल ही में एक वीडियो के जरिए लसिथ मलिंगा ने बताया कि उन्हें पांड्या के सामने गेंदबाजी करने में डर क्यों लगता है।
मुंबई के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से डाले गए वीडियो में लसिथ मलिंगा हार्दिक पांड्या के बारे में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में विश्वकप में हार्दिक के खिलाफ गेंदबाजी करने से डर रहा हूं। अगर मुझे उसके खिलाफ खेलना पड़ा तो मुझे डर लगेगा क्योंकि मैं जानता हूं कि वह बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। मुझे पता है कि हमें उन्हें रोकना होगा। अगर मुझे उनका जल्दी विकेट मिल सकता है तो मैं ऐसा करूंगा। भारत और श्रीलंका के बीच छह जुलाई को विश्वकप का मुकाबला खेला जाएगा। यह ग्रुप में दोनों ही टीमों का अंतिम मुकाबला होगा। इस लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। विश्वकप में श्रीलंका टीम की कमान लसिथ मलिंगा के हाथ में ही रहने की उम्मीद है।
मलिंगा ने अलग से भी हार्दिक की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक एक शानदार गेंदबाज हैं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा है। मैं जब उनके साथ गेंदबाजी करता हूं तो मेरे लिए परिस्थितियों को संभालना आसान हो जाता है। लसिथ मलिंगा के वीडियो को अब तक चार हजार के करीब लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों लोग देख चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।