विश्वकप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारने का सबसे बढ़िया जरिया बन रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ ने भी कहा था कि अभ्यास करने से बेहतर है कि खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। यहां चुनौतियों के साथ उन्हें खुद को बेहतर बनाने के ज्यादा अवसर मिल रहे हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद केकेआर टीम के कुलदीप यादव इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के शरीर के लिए सही नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि आईपीएल के मैच देर से खत्म होने की वजह से खिलाड़ियों की सेहत पर इसका दबाव बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्वकप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, ताकि वो बिना चोटिल हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
आईपीएल के रात के सारे मैच आठ बजे शुरू होते हैं, जो 12 बजे तक खत्म होते हैं। इससे खिलाड़ियों को काफी थकान महसूस हो रही होगी। बीते दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली थी। इसमें वह अपने अगले मैच के लिए राजस्थान रवाना होने से पहले थकान के कारण एयरपोर्ट की फर्श पर ही सो रहे थे। कुलदीप ने कहा कि देर रात तक आईपीएल के मैच खत्म होना बहुत थकाऊ हो जाता है। आपको अगले मैच के लिए खुद को अच्छी तरह से तरोताजा करना होता है। आपको तीन दिन में दो मैच खेलने होते हैं। फिर दूसरी जगह का दौरा भी करना होता है। इससे शरीर बहुत थक जाता है।
कुलदीप ने कहा कि आईपीएल के दौरान खुद को फिट रखने के लिए अच्छी तरह से खाना खाने और नींद लेने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट के बाद विश्वकप की चुनौती है। इसके लिए सही से अभ्यास होना भी जरूरी है। हालांकि, खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें खुद को रिफ्रेश और फिट रखना है। वह स्मार्टली इसको मैनेज कर रहे हैं। कोहली के प्रदर्शन पर कुलदीप ने कहा कि आईपीएल अलग है और विश्वकप अलग। दोनों के प्रदर्शन की तुलना एकसाथ नहीं की जा सकती है। कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन चिंता की वजह नहीं है। वह अब भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं