#2. सही समय पर स्पिनरों का इस्तेमाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर और हरभजन सिंह को शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी सौंपी। लेकिन कुछ ओवरों के बाद ही यह स्पष्ठ हो गया था कि चेपक स्टेडियम की यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी।
लेकिन क्योंकि आरसीबी के बल्लेबाज दबाव में थे इसलिए कप्तान धोनी ने तुरंत स्पिनरों को गेंद नहीं थमाई, उन्होंने मध्य-ओवरों में जडेजा और इमरान ताहिर का इस्तेमाल किया और इन दोनों ने बैंगलोर के मध्य-क्रम को तहस-नहस कर दिया।
जबकि दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 9 रन देकर तीन विकेट लिए,वहीं दूसरी ओर, जडेजा ने अपने स्पेल में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अपनी पारी में आरसीबी का कोई भी खिलाड़ी इस स्पिन तिकड़ी के सामने टिक कर नहीं खेल सका।
केवल पार्थिव पटेल ही कुछ समय के लिए गेंदबाजों को टक्कर देते दिखे और उन्होंने सबसे ज़्यादा 29 रन बनाए। पार्थिव आरसीबी की तरफ से दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ रहे।