मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को चोटिल अल्जारी जोसेफ के विकल्प की घोषणा की है। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। हेंड्रिक्स इससे पहले किंग्‍स XI पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे इस सीजन बाकी बचे मैचों में अल्जारी जोसेफ की जगह लेंगे। मुंबई इंडियंस ने इस खबर की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर की है।Official: 🇿🇦 Left-arm fast-medium @Beuran_H13 has replaced an injured Alzarri Joseph in our squad!#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians https://t.co/e2nGelX7cm— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2019गौरतलब हो कि अल्जारी जोसेफ को चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था। अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया था। उन्होंने इस मैच में 3.4 ओवर फेंकते हुए 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2 वनडे मैचों में 81.0 की औसत से 1 विकेट चटकाए हैं जबकि 10 टी20 मैचों में 18.94 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.87 की रही है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 4/14 का प्रदर्शन किया था। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।ब्यूरेन हेंड्रिक्स इससे पहले 2014-15 तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उन्होंने अब तक कुल 7 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.11 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं। अल्जारी जोसेफ 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हुए। मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला शुक्रवार 26 अप्रैल को चन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन 10 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 10 मैचों में सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।