भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की सबसे सशक्त टीम के रूप में साबित हो रही चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया हो लेकिन उसका ओवरऑल प्रदर्शन औसत ही चल रहा है। मुंबई ने सात मैच में से चार जीते हैं और तीन गंवाए हैं। ऐसे में वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। उनके सबसे शानदार गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ चोटिल हो गए हैं। हो सकता है कि वह आईपीएल के आगे के मैचों के लिए टीम से बाहर ही हो जाएं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में इस कैरेबियाई तेज गेंदबाज के दाएं कंधे पर चोट लग गई थी। उसके बाद से चर्चा है कि वह शायद डगआउट में बैठकर ही टूर्नामेंट के बाकी मैच देख सकें। उनके कंधे की चोट ज्यादा बताई जा रही है, जो मुंबई टीम को चिंता में डाल रही है। जोसेफ की टीम में जगह न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद बनी थी। इस गेंदबाज के नाम आईपीएल का एक रिकॉर्ड है। जोसेफ ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में इतिहास रच दिया था। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 3.2 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट झटके थे और आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह राजस्थान के सोहेल तनवीर के नाम था, जिन्होंने 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
वैसे जोसेफ के लिए यह साल बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फरवरी में उनकी मां का निधन हो गया था। उसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, शनिवार को राजस्थान से हुए मुकाबले में जोसेफ बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने तीन ओवर में 53 रन दिए थे। मैच के बाद मुंबई के विकेटकीपर इशान किशन ने जोसेफ का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि यह मैच का हिस्सा होता है। ऐसा होना स्वाभाविक है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।