आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह अलजारी जोसेफ को किया टीम में शामिल

Enter caption

मुंबई इंडियंस को हर दिन नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उसे अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 37 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घायल हो गए थे, जिनके बाद में फिट होने की खबर टीम प्रबंधन ने दी। उधर, एमआई के सबसे अहम गेंदबाज लसिथ मलिंगा टीम से दूर चल रहे थे लेकिन एसएलसी की मंजूरी के बाद उनकी फिर से वापसी हो गई है। अब खबर मिली है कि मुंबई के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अलजारी जोसफ को शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों की बोली लगने के दौरान एडम मिल्ने को 75 लाख रुपये में खरीदा था।

26 वर्षीय एडम मिल्ने आईपीएल के 12वें संस्करण में एक भी मैच नहीं खेल पाए। एड़ी की चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। अलजारी जोसेफ को ज्यादा अनुभव नहीं है। वह वेस्टइंडीज के लिए नौ टेस्ट और 16 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। वह अब तक टेस्ट में 25 और वनडे में 24 विकेट झटक चुके हैं।

Enter caption

मुंबई इंडियंस का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरुवार को होना है। इस मैच में टीम में लसिथ मलिंगा भी शामिल हो रहे हैं। इसके बाद टीम की गेंदबाजी और मजबूत मानी जा रही है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए लो स्कोरिंग मैच में गंवा चुकी है। ऐसे में आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने के लिए लड़ेंगी। क्रिकेट के दिग्गजों ने संभावना जताई है कि इनके बीच होने वाला सातवां आईपीएल मैच काफी रोमांचक होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links