आईपीएल के बारहवें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। इस क्रम में रविवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के जीतने की उम्मीद जताई है।
एक कॉलम में गावस्कर ने कहा कि मुंबई और दिल्ली में मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मेजबान टीम जीत सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा अगर चल गए तो उन्हें रोकना दिल्ली के गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। मुंबई ने 3 बार खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है ऐसे में अनुभव भी उनके पक्ष में ही जाता है और इस मैच में जीतने के लिए भी प्रबल दावेदार वही हैं।
गौरतलब है कि पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वे प्ले-ऑफ़ में भी नहीं पहुंच पाए थे। रोहित शर्मा ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की लेकिन वे भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। यही वजह है कि इस बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने बतौर ओपनर खेलने की घोषणा की। हालांकि इस बार उन्होंने युवराज सिंह को शामिल किया है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम युवा खिलाड़ियों की फ़ौज नजर आती है। कागज़ पर देखा जाए तो इस टीम का हर खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने में सक्षम है। ऋषभ पन्त, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे कुछ उम्दा खिलाड़ी किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। गावस्कर की बातें कहां तक सत्य साबित होती है यह देखने वाली बात होगी। मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।