आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुम्बई इंडियंस से होगा। क्वालीफ़ायर मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपना स्थान बना लेगी वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए एक मौका और मिलेगा। पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुम्बई इंडियंस की तुलना करें तो मुम्बई की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। आज हम आपको बताएंगे कि किन कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है मुम्बई इंडियंस।
1. रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी:-
आईपीएल 2019 में मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं। लेकिन पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इतना ही नहीं पिछले लीग मुकाबले में जब मुम्बई इंडियंस चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरी थी तो उस मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
2. चेन्नई के सलामी जोड़ी का ख़राब प्रदर्शन:-
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई की सलामी जोड़ी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है। ख़ास तौर पर शेन वॉटसन पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं मुम्बई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक इस साल बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं।
3. जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी:-
इस साल मलिंगा और बुमराह की जोड़ी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है। बुमराह और मलिंगा की साझेदारी के कारण मुम्बई इंडियंस की गेंदबाज़ी पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी विपक्षी टीम पर हावी रहती है।
4. मध्यक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन:-
शुरूआती झटके लगने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मध्यक्रम बल्लेबाज़ी लचर साबित हो जाती है और टीम की सारी जिम्मेदारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कन्धों पर आ जाती है। वहीं मुम्बई इंडियंस के मध्यक्रम बल्लेबाज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले काफी बेहतर है। मुम्बई इंडियंस के मध्यक्रम में एविन लुईस, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या के मौजूद रहने से बल्लेबाज़ी काफी मजबूत हो जाती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।