आईपीएल में इस सीजन अब तक की सबसे सफल टीम रही। चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस से होगा। वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले मैच में घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा खेल दिखाने का दबाव मुंबई पर रहेगा। मुंबई की टीम ने अब तक तीन में से एक मैच जीता है। चौथे मुकाबले में भी शिकस्त मिलने पर उन्हें टूर्नामेंट में आगे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अनुभव और युवा मिश्रण का बेहतरीन फायदा उठाया है। उन्होंने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। अब तक कोई भी टीम उन्हें अपदस्थ नहीं कर पाई है। मुंबई इंडियंस को जीत दर्ज करने के लिए मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन का कोई तोड़ निकालना होगा। किरोन पोलार्ड का निराशाजनक खेल अब तक रहा है। उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाना चाहिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 2 छोटे मुद्दे दिखाई देते हैं, इनमें अम्बाती रायडू की बल्लेबाजी और अंतिम ओवरों की गेंदबाजी मुख्य है। इन समस्याओं पर विजय प्राप्त करने की दशा में यह टीम इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार कही जा सकती है। लीडर का नेतृत्व काफी अहम माना जाता है और महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे और बल्ले से इस कार्य को बखूबी निभाया है। यही वजह है कि इस टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अपने सौ फीसदी देने का प्रयास करता है। वानखेड़े स्टेडियम की छोटी बाउंड्री है और कोई भी स्कोर प्राप्त किया जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी कर विशाल स्कोर खड़ा करे, तभी जीतने की संभावनाएं रहेगी।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।