इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी। इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं, मुंबई इंडियंस ने दोनों मैचों में जीत हासिल किया है।
मेजबान टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी सलामी जोड़ी होंगे। फाफ डु प्लेसी ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे नम्बर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, इस मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा केदार जाधव, अंबाती रायडू और खुद कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। ऑलराउंडर विभाग की बात करें तो रविंद्र जडेजा एवं ड्वेन ब्रावो टीम में शामिल रहेंगे। गेंदबाजी विभाग को इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और दीपक चाहर मजबूती प्रदान करेंगे। सभी गेंदबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं, जबकि क्विंटन डी कॉक इस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देंगे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या बेहतर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। गेंदबाजी पक्ष में राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टीम अहम हिस्सा हैं जबकि मिचेल मकलेंघन भी टीम का हिस्सा होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की थी।
दोनों टीमों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम अधिक मजबूत समझ में आ रही है क्योंकि इस टीम के कई खिलाड़ी लगातार फॉर्म में हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का फॉर्म अस्थिर है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।