चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उनका सामना क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के खिलाफ होगा। सूर्याकुमार यादव को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने चौथे ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (4) और क्विंटन डी कॉक (8) के विकेट गंवाए। हालांकि सूर्याकुमार यादव और इशान किशन पावरप्ले के बाद स्कोर 44-2 तक ले गए थे। सूर्या और किशन ने 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को फाइनल के काफी करीब लेकर गए। यहां से इमरान ताहिर ने लगातार गेंदों पर किशन और क्रुणाल पांड्या को आउट कर मैच में रोमांच लाने की प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी, मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Heartening to see a great bowling performance by the boys, especially the spinners. @surya_14kumar's innings along with @ishankishan51 was crucial in helping us win the game. 💙#MIvCSK #OneFamily #MI @mipaltan pic.twitter.com/pNT5znwNpj— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 7, 2019(शानदार गेंदबाजी देखकर दिल खुश हो गया, सूर्य कुमार यादव और इशान किशन की पारियां मैच के लिए अहम रही)Man of the Match Suryakumar Yadav helped send Mumbai Indians to the 2019 IPL title. The Super Kings and star MS Dhoni aren't done yet though as qualifier 2 awaits.#MIvCSK pic.twitter.com/lp7T6zCIAm— Ayush Khanna (@imAyushKhanna) May 7, 2019(मैन ऑफ़ द मैच सूर्य कुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की, सुपरकिंग्स और धोनी की टीम को अब क्वालीफायर 2 का इंतजार करना पड़ेगा)Suryakumar Yadav has played an excellent knock. Top drawer. Moving at 137 on a pitch where going a little over run-a-ball has been tough for everyone. 👏👏 #MIvCSK #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 7, 2019(सूर्य कुमार यादव ने उत्कृष्ट पारी खेली, इस पिच पर हर गेंद पर रन बनाना मुश्किल था)No Six No Four While MSD On Strike That Too In Last Over 💙🔥 JUST #Bumrah Things!!!#MIvCSK #CSKvMI— V I P E R™ (@TheViper_offl) May 7, 2019(धोनी के स्ट्राइक पर होने के बाद भी चौका और छक्का नहीं लगना और वो भी अंतिम ओवर में, बुमराह की चीजें दर्शाता है)Even Best Finisher Failed To Score In Last OverBumrah - What A Bowler #MIvCSK— CricBeat (@Cric_beat) May 7, 2019(बेस्ट फिनिशर भी अंतिम ओवर में स्कोर नहीं कर पाया, बुमराह क्या गेंदबाज हैं)MI Fans r searching for CSK fans #MIvCSK pic.twitter.com/ppvbxEN2X1— Anshuman Mishra (@Anshuman91m) May 7, 2019(चेन्नई सुपरकिंग्स के समर्थकों को ढूँढते हुए मुंबई इंडियंस के फैन्स)Five overs, five new bowlers. Bumrah to bowl his first!Unpredictable Captain - @ImRo45 🤘#MIvCSK— ROHITism ™ (@ROHITism_) May 7, 2019(रोहित शर्मा ने पहले 5 ओवरों में पांच गेंदबाजों को गेंदबाजी कराई, उनकी कप्तानी का अनुमान नहीं लगाया जा सकता)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।