मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल के 12वें सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो लसिथ मलिंगा के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। वो शुरूआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि टीम के पास अब भी जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल मैक्लेनेघन और जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज हैं। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीजन सभी मैचों में ओपनिंग करेंगे। ऐसे में मध्यक्रम में युवराज सिंह की जगह पक्की मानी जा सकती है। कुल मिलाकर देखें तो मुंबई इंडियंस के पास काफी संतुलित टीम है।
दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें टीम ज्यादातर अपने युवा खिलाड़ियों पर ही निर्भर है। पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कगिसो रबाडा जैसे होनहार युवा खिलाड़ी टीम के पास हैं। वहीं शिखर धवन के आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। कॉलिन मुनरो के रूप में भी दिल्ली के पास एक जबरदस्त बल्लेबाज है। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम के पास काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों को मैदान पर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।