आईपीएल 2019: हर टीम से बाहर चल रहे ऐसे खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI में जगह बना सकते हैं  

Enter caption

मार्टिन गप्टिल (सनराइजर्स हैदराबाद)-

Martin Guptil

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले मार्टिन गप्टिल भी आरसीबी के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इस बार के सीजन में हैदराबाद की अंतिम एकादश में गप्टिल के नाम पर कोई विचार नहीं किया। शायद इसी का परिणाम है कि हैदराबाद की टीम वर्तमान सीजन में 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल करने के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। वहीं गप्टिल के अलावा भी हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में अगर गप्टिल को बैंगलोर की टीम की ओर से खेलने का मौका मिले, तो वह इस टीम के बेस्ट बैट्समैन साबित हो सकते हैं।

एविन लुईस (मुंबई इंडियंस)-

Evin Lewis

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे दमदार टीमों में से एक है। इस टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का बेजोड़ कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। जिसकी वजह से यह टीम अब तक तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस टीम में जहां रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, तो वहीं पोलार्ड, क्विंटन डि कॉक और लसिथ मलिंगा जैसे विदेशी क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। इनके अलावा इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है, जो दुनिया का सबसे बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी कहा जाता है। इस खिलाड़ी का नाम है एविन लुईस, जिन्हें केवल 2018 के आईपीएल में ही मौका मिला और उन्होंने उसमें अपने आपको साबित भी किया। लुईस ने 2018 में 13 मैचों में 138.40 के औसत से 382 रन बनाए थे। हालांकि लुईस को इस बार के आईपीएल में फिर से शो केस में ही बैठाया गया। ऐसे में लुईस आरसीबी के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 बैट्समैन शायद आरसीबी में अपनी परमानेंट जगह बनाने में कामयाब हो सके।

Quick Links