मोएसिस हेनरिक्स (किंग्स इलेवन पंजाब)-
आईपीएल के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब अपने फैन्स की उम्मीदों से ज्यादा बढ़कर प्रदर्शन कर रही है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं और उनमें से 5 में जीत हासिल की है। इसके साथ ही वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। इस बार टीम की कमान आर अश्विन संभाल रहे हैं और टीम को इस बार क्रिस गेल के रूप में आरसीबी की पुरानी ताकत मिली हुई है। पंजाब में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा केएल राहुल भी मौजूद हैं। हालांकि इसके अलावा भी पंजाब की टीम के पास रिजर्व में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो चाहें तो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं पंजाब का यह दुर्भाग्य है कि उनका स्टार खिलाड़ी मोएसिस हेनरिक्स 8वें मैच से ठीक पहले ही चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में डेविड मिलर को शामिल किया गया। वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि हेनरिक्स जल्द से जल्द अपनी चोट से उबर जाएंगे, हालांकि वह आगे अब मैच नहीं खेलेंगे।
ओशान थॉमस (राजस्थान रॉयल्स)-
रॉजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की शुरुआती सीजन और उसके बाद के दो-तीन सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और उसी दौरान इस टीम ने आईपीएल का खिताब भी जीता था लेकिन उसके बाद से इस टीम के खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के कारण टीम बैकफुट पर आई और इस टीम का प्रदर्शन भी गिरता चला गया। वहीं वर्तमान सीजन में भी यह टीम अपने फैन्स को लुभाने में विफल रही है। इस टीम ने 8 मैचों में से अब तक केवल 2 मैच ही जीते हैं। राजस्थान में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में एक स्टार गेंदबाज भी खिलाड़ी शामिल है, इनका नाम है ओशान थॉमस। जिन्हें 2019 के सीजन में 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा गया लेकिन इनका इस्तेमाल टीम में नहीं हो सका। ऐसे में आरसीबी के लिए ओशान थॉमस भी कुछ कमाल कर सकते हैं, बशर्ते अगर उन्हें मौका दिया जाए।