संदीप वॉरियर (कोलकाता नाइटराइडर्स)-
वैसे तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में इन दिनों आंद्रे रसल का 'मसल' काम कर रहा है लेकिन उनके अलावा भी टीम में कई अनुभवशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जो दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कमाल कर सकते हैं। इस टीम के पास संदीप वॉरियर नाम का बेहतरीन पेसर भी मौजूद है। हालांकि कोलकाता की टीम इस गेंदबाज का सही इस्तमाल 2019 के सीजन में नहीं कर सकी है। बताते चलें कि वॉरियर पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही हिस्सा थे। ऐसे में अगर बैंगलोर की टीम का यह पुराना गेंदबाज वापस अपनी पुरानी टीम में वापस जाता है, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टूर्नामेंट में आगे का रास्ता आसान हो सकता है।
शरफेन रदरफोर्ड (दिल्ली कैपिटल्स)-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने साल 2019 के आईपीएल में सम्मानजनक प्रदर्शन किया है। क्योंकि इस बार की टीम कई युवा गेंदबाजों से सजी हुई है। साथ ही इस टीम में 20 साल के युवा गेंदबाज शरफेन रदरफोर्ड भी शामिल हैं। जिनका घरेलू क्रिकट करियर में रिकॉर्ड देखें, तो वह काफी शानदार है। हालांकि इन्हें दिल्ली की टीम की ओर से ज्यादा मौका नहीं मिला। वहीं आरसीबी की 11 सदस्यों वाली टीम में एक चेहरा रदरफोर्ड का होगा, तो बैंगलोर के लिए आगे की राहें आसान हो सकती हैं।