आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम का एक खिलाड़ी जिसे उस टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए

Sam Billings should get an opportunity

#4 . दिल्ली कैपिटल्स- शेरफेन रदरफोर्ड

Ad
Rutherford must be used by Delhi

इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने प्रर्दशन में सुधार किया और अब 8 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन फिर भी मध्य-क्रम का खराब प्रदर्शन उनकी चिंता का कारण बना हुआ है।

Ad

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हमने देखा था कैसे उनका मध्य-क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। इसलिए अपने मध्य क्रम को मजबूत बनाने के लिए उन्हें किसी भरोसेमंद बल्लेबाज़ की ज़रूरत है।

तो ऐसे में कैपिटल्स कैरेबियाई बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है जिनका अब तक टी-20 का रिकार्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। वह डेथ ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने और तेज़ी से रन बनाने में सक्षम हैं।

#3 . मुंबई इंडियंस - मिशेल मैकक्लेनेघन

McClenaghan should be brought back. (Image Courtesy: IPLT20)

इस सीजन में 4 मैचों में मिशेल मैकक्लेनेघन को बाहर बैठाने के बाद अब मुंबई इंडियंस को उन्हें वापस टीम में लाने की जरूरत है। अभी तक अल्जारी जोसेफ के बेहतर प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा था।

Ad

लेकिन अब जोसेफ ने अपना 'मिस्ट्री टच' खो दिया है और इसके अलावा कंधे की चोट की वजह से शायद वह बाकी बचे मैचों में भी खेल ना पाएं।

तो ऐसे में आगे होने वाले अहम मैचों के लिए मिशेल मैकक्लेनेघन को टीम में शामिल करना एक सही फैसला होगा। आगामी मैचों में मुंबई इंडियंस को उनके अनुभव और गति की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications