#2. कोलकाता नाइटराइडर्स - संदीप वारियर
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों का इस आईपीएल सीज़न में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीज़न में न तो लॉकी फर्ग्यूसन और न ही प्रिसिध कृष्णा ने कोई ज़्यादा प्रभावित किया है। तो इसलिए तेज़ गेंदबाज़ संदीप वारियर को कमलेश नागरकोटी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
वारियर एक बहुत ही अनुभवी टी-20 गेंदबाज हैं और आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं। घरेलू सर्किट में उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है, इसलिए केकेआर को कृष्णा की खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम में लाने पर विचार करना चाहिए।
#1. चेन्नई सुपर किंग्स - सैम बिलिंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने इस सीज़न में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी धीमी शुरुआत की वजह से मध्य क्रम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। अंबाती रायडू को पहले से ही शीर्ष क्रम से मध्य-क्रम में धकेल दिया गया है।
तो इस तरह से सुपर किंग्स को अपने मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए सैम बिलिंग्स को टीम में लाने पर विचार करना चाहिए और रायुडू को दोबारा शीर्ष क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जा सकता है। बिलिंग्स टी-20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी है और उनके टीम में आने से मध्य-क्रम में एमएस धोनी और केदार जाधव पर कुछ दबाव कम हो सकता है।
लेखक: श्रेयस अनुवादक: आशीष कुमार