#4. सनराइजर्स हैदराबाद- भुवनेश्वर कुमार
पिछले साल की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद को शायद इस आईपीएल सीज़न में अपने सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ की सेवाएं ना मिल सकें। पिछले सीज़न में भी, भुवनेश्वर चोट की वजह से अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी मैचों में नहीं खेल पाए थे।
लेकिन इस बार आगामी विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पर्याप्त आराम देना चाहेगा। इस समय वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभाल रहे हैं और अपने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर उन्होंने टीम को कई मैच जिताये हैं। इस बार भारत के पास भुवी, बुमराह और शमी की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी है जो विश्व कप में भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करेगी।
निश्चित रूप से एसआरएच को इस सीज़न में ज़्यादातर मैच भुवी के बिना खेलने पड़ सकते हैं लेकिन उनके पास कई प्रतिभाशाली भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जो भुवी की जगह ले सकते हैं।