#3. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे, लेकिन चूंकि आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और यहां चोट लगने की स्थिति में उन्हें विश्व कप में बाहर बैठना पड़ सकता है ऐसे में ना तो उनकी फ्रैंचाइज़ी और ना ही भारतीय टीम प्रबंधन यह जोखिम उठाने के लिए तैयार होंगे। तो ऐसा माना जा रहा है कि रोहित कुछ मैच खेलकर अपना पूरा ध्यान विश्व कप की तैयारियों पर लगाना चाहेंगे।
रोहित भले ही इस समय फॉर्म में नहीं हैं और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई वनडे सीरीज़ में वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं लेकिन फिर भी उनके बल्लेबाज़ी कौशल को कम कर के नहीं आँका जा सकता, खासकर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
जहां तक मुंबई इंडियंस की बात है तो इस टीम में देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो रोहित की जगह ले सकते हैं। आगामी विश्व कप में हिटमैन रोहित शर्मा का प्रदर्शन भारतीय टीम का भविष्य तय करेगा।