#1. चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान भारतीय टीम में सबसे अनुभवी और उम्रदराज़ खिलाडी है लेकिन इससे उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह निश्चित रूप से भारतीय टीम के तीसरी बार विश्व विजेता बनने के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव और सूझबूझ टीम के लिए अमूल्य साबित होंगे।लेकिन, इसके लिए उनका विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट रहना बहुत ज़रूरी है।
आईपीएल की बात करें तो इस बार शायद चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने नियमित कप्तान के बिना ही खेलना पड़े या फिर धोनी कुछ शुरुआती मैच खेलकर अपना ध्यान विश्व कप पर लगाना चाहेंगे।
यह हो सकता है कि विश्व कप में बल्ले से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ना रहे लेकिन विकेट के पीछे धोनी की फुर्ती अब भी वैसी ही है जैसी 2004 में थी। इसके अलावा विकेट के पीछे रहकर वह जो गेंदबाज़ों को उपयोगी सलाह देते हैं, उसका कोई विकल्प नहीं। इसलिए आगामी विश्व कप में भारतीय टीम उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का पूरा फायदा उठाना चाहेगी।