आईपीएल 2019: प्रत्येक टीम का एक खिलाड़ी, जिसे शायद एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले 

Chennai Super Kings 2018

#3. किंग्स इलेवन पंजाब - मुरुगन अश्विन

Murugan Ashwin

आईपीएल नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने मिलनाडु के रहस्यमीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रूपए की भारी कीमत पर खरीदा था। अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल में सभी की निगाहें इस युवा स्पिनर पर होंगी।

तमिलनाडु के रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में मुरुगन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने को बेताब होंगे।

लेकिन, पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान इस बार भी किंग्स इलेवन के नियमित खिलाड़ी होंगे। ऐसे में मुमकिन है कि आगामी आईपीएल में मुरुगन अश्विन शायद एक भी मैच ना खेल पाएं।

#4. कोलकाता नाइटराइडर्स - जो डेनली

Joe Denly

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के आक्रमक बल्लेबाज़ को अपनी टीम में चुना है।

नाइटराइडर्स में पहले से ही क्रिस लिन, सुनील नारेन और आंद्रे रसेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इन के अलावा एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ भी टीम की लाइन-अप का हिस्सा होगा। ऐसे में डेनली का टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाना शायद मुमकिन ना हो।

Quick Links

App download animated image Get the free App now