# 2 किंग्स इलेवन पंजाब - हार्डस विल्जोएन
हालांकि विल्जोएन ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह कई बार संघर्ष करते नज़र आये हैं और गेंदबाजी के दौरान बहुत रन दिए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ मैच में एंड्रयू टाय की जगह विल्जोएन को खिलाया और हालांकि पंजाब जीत गया, लेकिन अश्विन ने उनपर पारी के अंतिम महत्वपूर्ण ओवर में गेंदबाजी करने का भरोसा नहीं दिखाया। वहीं टाय ने पिछले सीज़न में 24 विकेट चटकाए और पर्पल कैप जीता। वह एक वास्तविक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और पंजाब की टीम को उन्हें नियमित रूप से खिलाने की जरूरत है।
# 1 चेन्नई सुपर किंग्स - शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर 2018 के बाद से अंतिम ओवरों में रन देने के मामले में आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में 12 रन प्रति ओवर से अधिक की इकॉनमी से रन दिए दिए हैं और केवल मोहित शर्मा ने ही इस सीएसके गेंदबाज़ की तुलना में अधिक रन दिए हैं। इस सीज़न के चार मैचों में, ठाकुर ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए हैं और केवल दो विकेट लिए। ऐसे में जब तक वह अपनी गेंदबाजी में सुधार नहीं करते, चेन्नई की टीम का उनपर भरोशा करना आगे चलकर नुक्सान पहुंचा सकता है।