आईपीएल 2019 : ये हैं इस सीजन में हर टीम की ओर से हैरतंगेज प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

IPL 2019 Rahul Chahar

मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब)

Mohammad Shami

पारिवारिक कलह के कारण पिछले कुछ समय से मोहम्मद शमी अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दे पा रहे थे। जिसकी वजह से उनसे आईपीएल में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा रही थी लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे शमी इस बार की नीलामी में 4.8 करोड़ रुपए में बिके और बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया। शमी ने इस सीजन में पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 8.48 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए। आईपीएल के बाद अब शमी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइटराइडर्स)

Andre Russel

इस सीजन में केकेआर की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। वह अपनी फिटनेस और खराब फॉर्म की वजह से सीजन से पहले सवालों के घेरे में थे, लेकिन आईपीएल 2019 की शुरुआत के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी और अकेले दम पर 5 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई। रसेल ने इस सीजन में 13 पारियों में 56.66 की औसत और 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी चटकाए हैं। रसेल का आईपीएल के 12वें सीजन में प्रदर्शन काबिले-तारीफ था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma