आईपीएल 2019 : ये हैं इस सीजन में हर टीम की ओर से हैरतंगेज प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

IPL 2019 Rahul Chahar

नवदीप सैनी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Navdeep Saini

इस सीजन में भी हर बार की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेकार प्रदर्शन के कारण अंकतालिका में सबसे नीचे रही और टीम के कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम के लिए उनकी खराब गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या रही। उमेश यादव और टिम साउदी जैसे गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा निराश करने का काम किया। वहीं इस टीम की ओर से एक ऐसा गेंदबाज भी था, जिसने सभी की उम्मीदों से परे जाकर लाजवाब प्रदर्शन किया। हम बात कर रहे हैं नवदीप सैनी की। सैनी ने इस सीजन में 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए और टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

खलील अहमद (सनराइजर्स हैदराबाद)

Khaleel Ahmad

खलील अहमद ने पिछले सीजन में केवल एक ही मैच खेला था, ऐसे में किसी को भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहा। खलील ने इस सीजन में टीम की ओर से मात्र 9 मैच खेले और उनमें खलील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.10 की औसत और 11 के स्ट्राइक रेट से 19 विकेट चटकाए। खलील के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह भविष्य में काफी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now