नवदीप सैनी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
इस सीजन में भी हर बार की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेकार प्रदर्शन के कारण अंकतालिका में सबसे नीचे रही और टीम के कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम के लिए उनकी खराब गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या रही। उमेश यादव और टिम साउदी जैसे गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा निराश करने का काम किया। वहीं इस टीम की ओर से एक ऐसा गेंदबाज भी था, जिसने सभी की उम्मीदों से परे जाकर लाजवाब प्रदर्शन किया। हम बात कर रहे हैं नवदीप सैनी की। सैनी ने इस सीजन में 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए और टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
खलील अहमद (सनराइजर्स हैदराबाद)
खलील अहमद ने पिछले सीजन में केवल एक ही मैच खेला था, ऐसे में किसी को भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहा। खलील ने इस सीजन में टीम की ओर से मात्र 9 मैच खेले और उनमें खलील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.10 की औसत और 11 के स्ट्राइक रेट से 19 विकेट चटकाए। खलील के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह भविष्य में काफी शानदार प्रदर्शन करेंगे।