#11 अशोक डिंडा
अशोक डिंडा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं अशोक डिंडा का आईपीएल करियर काफी निराशाजनक रहा। अशोक डिंडा ने भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मंच में 13 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। अशोक डिंडा ने 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम में डेब्यू किया था और इस टीम में खेलते हुए उन्होंने 20 मुकाबलों में 25 विकेट लिए।
अशोक डिंडा अंतिम बार 2017 के आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 2019 के आईपीएल में वे नजर नहीं आने वाले है।
#10 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, भुवनेश्वर कुमार विश्व कप 2019 के लिए चयनित भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पुणे वॉरियर्स इंडिया में 2011 में डेब्यू किया था, भुवनेश्वर कुमार ने पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम की ओर से खेलते हुए 31 मुकाबलों में 24 विकेट लिए हैं।
2014 के बाद से भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बनते हुए नजर आए, साथ ही वर्तमान में वे भारतीय क्रिकेट टीम में एक मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं।
#9 मनीष पांडे
मनीष पांडे 2011 से लेकर 2013 तक पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं, इन्होंने पुणे टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान की। मनीष पांडे ने पुणे वॉरियर्स इंडिया की ओर से 27 मुकाबलों में 525 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।
2019 के आईपीएल में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मुकाबला खेलेंगे। साथ ही वे भारत की टीम में अपनी वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं।