आईपीएल 2019: पुणे वॉरियर्स टीम की और से खेलने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?

Enter Caption

#8 माइकल क्लार्क

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क भी पुणे वारियर्स इंडिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं। माइकल क्लार्क ने 6 आईपीएल मुकाबलों में 98 रन बनाएं हैं। माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को 2015 का विश्व कप जिताया था।

वर्तमान में माइकल क्लार्क एक कमेंटेटर के रूप में क्रिकेट मुकाबलों की कमेंट्री कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने 2015 के विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया।

#7 मुरली कार्तिक

Enter caption

मुरली कार्तिक 1 काफी अच्छे भारतीय स्पिनर रह चुके हैं। मुरली कार्तिक ने भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठ टेस्ट मुकाबले से 37 वनडे और एक टी-20 मुकाबले खेले हैं। मुरली कार्तिक ने पुणे वॉरियर्स इंडिया की ओर से 2011 और 2012 का आईपीएल सीजन खेला। मुरली कार्तिक ने पुणे वॉरियर्स टीम की ओर से 17 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं।

वर्तमान में मुरली कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह एक क्रिकेट एक्सपर्ट बन चुके हैं। साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में एक हिंदी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

#6 वैन पार्नेल

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के शानदार ऑल राउंडर वैन पार्नेल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में काफी अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम में 2011 में उन्हें लिया गया, वैन पार्नेल द्वारा पुणे वारियर्स टीम के लिए 18 मुकाबले खेले गये, जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए।

2018 में वैन पार्नेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। किंतु अभी भी वे अलग अलग देशों की टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links