#5 मार्लन सैमुएल्स
मार्लोन सैमुअल्स वेस्टइंडीज के एक शानदार बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज को 2012 और 2016 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में काफी मदद की। मार्लोन सैमुअल्स ने 2012 में पुणे वॉरियर्स टीम में अपना डेब्यू किया था। मार्लोन सैमुअल्स ने 2012 और 2013 के आईपीएल में पुणे की टीम की ओर से 10 मुकाबलों में 132 रन बनाए।
दिसंबर 2018 के बाद मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भाग नहीं लिया। किंतु वे कैरिबियन टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे।
#4 ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर हैं जो साउथ अफ्रीका के महानतम कप्तानों में गिने जाते हैं। ग्रीम स्मिथ ने आईपीएल में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले, ग्रीम स्मिथ द्वारा खेले गए 29 आईपीएल मुकाबलों में इन्होंने 739 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
2014 के बाद ग्रीम स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी मुकाबले नहीं खेले हैं। वर्तमान में वे एक कॉमेंटेटर के रूप में लाइव क्रिकेट मुकाबलों का हिस्सा बनते हुए नजर आते हैं।