#3 ल्यूक राइट
ल्यूक राइट इंग्लैंड मूल के विस्फोटक बल्लेबाज है, जिन्होंने 2007 में भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। ल्यूक राइट 2012 में पुणे वारियर्स टीम का हिस्सा बने, ल्यूक राइट ने पुणे वॉरियर्स टीम की ओर से मात्र 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 106 रन बनाए साथ ही 2 विकेट भी लिए।
2014 के बाद से ल्यूक राइट ने इंग्लैंड टीम के लिए कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, किंतु बिग बैश लीग में ल्यूक राइट खेलते हुए नजर आए हैं।
#2 जेसी राइडर
जेसी राइडर न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर क्रिकेटर है, जेसी राइडर पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए 2011और 2012 में खेल चुके हैं। पुणे की टीम की ओर से इन्होंने 24 मुकाबलों में 548 रन बनाए है, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है।
2014 में जेसी राइडर का शरीर एक घटना के कारण फ्रेक्चर हो गया था, जिस कारण वह क्रिकेट से काफी दूर हो गए।
#1 एंजेलो मैथ्यूज
2011 में श्रीलंका के ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज को पुणे वारियर्स टीम का हिस्सा बनाया गया। किंतु वे 2011 में अपनी इंजरी के चलते एक भी मुकाबला खेल नहीं सके। 2012 में एक बार फिर उन्हें पुणे वॉरियर्स टीम की ओर से खेलने का मौका मिला और अगले 2 सीजन में उन्होंने 20 मुकाबलों में 299 रन बनाए और 12 विकेट लिए।
एंजेलो मैथ्यूज ने अपना अंतिम आईपीएल मुकाबला 2017 में खेला था, एवं अपनी इंजरी के कारण वे श्रीलंका टीम से दूर है।