#2 मध्यक्रम और ऑलराउंडर
युवराज सिंह इस टीम में मध्यक्रम की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है। वह इस बार भी मुंबई इंडियंस की ओर से भी नम्बर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पांचवें नम्बर पर ऋषभ पंत उपयुक्त होंगे। उनके पास बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है जिस कारण वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर सकते हैं। इसके साथ ही पंत विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाएंगे।
बेन स्टोक्स अच्छे ऑलराउंडर हैं और इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी उपस्थिति में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को फायदा पहुचेगा। वह इससे पहले पुणे वारियर्स के लिए भी खेल चुके हैं। स्टोक्स के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट दूसरे ऑल राउंडर होंगे। वह टी20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं। ऊंचे कद का यह खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने के लिए विश्वप्रसिद्ध हैं। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर ही ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को टी20 विश्वकप का फाइनल जितवाया था। वह इस समय केकेआर का हिस्सा हैं।