आईपीएल 2019, 40वां मैच: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया, अजिंक्य रहाणे का शतक बेकार 

Enter caption

जयपुर में खेले गए आईपीएल 2019 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया और सातवीं जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए अजिंक्य रहाणे के धुआंधार शतक की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 'मैन ऑफ़ द मैच' ऋषभ पंत (36 गेंद 78*) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में संदीप लामिचाने की जगह क्रिस मॉरिस की टीम में वापसी हुई। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और संजू सैमसन बिना कोई गेंद खेले दूसरे ओवर में 5 के स्कोर पर रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 72 गेंदों में 130 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। रॉयल्स ने 11वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया।

अजिंक्य रहाणे ने 32 गेंदों में और स्टीव स्मिथ ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक बनाने के बाद अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ 50 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रहाणे ने दूसरी तरफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 58 गेंदों में अपना दूसरा आईपीएल शतक पूरा किया। हालाँकि दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स (8 गेंद 8) और एश्टन टर्नर (0) फ्लॉप रहे।

अजिंक्य रहाणे ने 63 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 190 के पार पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 13 गेंदों में 19 रनों की तेज़ पारी खेली, हालाँकि आखिरी 5 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स 41 रन ही बना सकी। रियान पराग ने तीन गेंदों में चार रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने दो और क्रिस मॉरिस, इशांत शर्मा एवं अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन ने 27 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 72 रन जोड़े। हालाँकि आठवें ओवर में धवन और नौवें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर (4) के आउट होने से दिल्ली को दो बड़े झटके लगे, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच को दिल्ली के पक्ष में कर दिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ (39 गेंद 42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई।

शरफेन रदरफोर्ड ने 5 गेंदों में 11 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होने से दिल्ली को चौथा झटका लगा। हालाँकि ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 78 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। कॉलिन इंग्राम 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने दो और धवल कुलकर्णी एवं रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

राजस्थान रॉयल्स: 191/6 (अजिंक्य रहाणे 105*, स्टीव स्मिथ 50, कगिसो रबाडा 2/37)

दिल्ली कैपिटल्स: 193/4 (ऋषभ पंत 78*, शिखर धवन 54, श्रेयस गोपाल 2/47)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links