घरेलू मैदान पर पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देने वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना जयपुर में इस बार दिल्ली कैपिटल्स से होगा। सोमवार को होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें मजबूती के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। अंकों और तालिका में स्थान के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत नजर आती है।
अब तक राजस्थांन रॉयल्स ने इस सीजन में 9 मैच खेलकर 3 में जीत दर्ज की है। दिल्ली के बात करें तो उन्होंने 10 में से 6 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद दिल्ली की टीम तीसरे नम्बर पर है। रॉयल्स की टीम में अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय है। पिछले मैच में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था और टीम ने मैच भी जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों का प्रदर्शन बेहतर देखने को नहीं मिला है लेकिन सामूहिक प्रयास टीम ने किये हैं। राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम को रन बनाने की खासी जरूरत है। रन बनाए जाने पर ही गेंदबाज कुछ अच्छा कर पाने की स्थिति में रहेंगे। दिल्ली की गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने और अक्षर पटेल चार चाँद लगा रहे हैं। रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल ने बेहतर खेल दिखाया है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल रह सकती है। जरुरी यह भी होगा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करे। घरेलू दर्शकों का होना जयपुर के लिए लाभदायक हो सकता है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।