आईपीएल 2019: प्रदर्शन के अनुसार सभी टीमों की रेटिंग 

मुंबई इंडियंस 

राजस्थान रॉयल्स - 5 / 10

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम भी जल्द से जल्द इस सीजन को भुलाना चाहेगी। टीम 14 मैचों में 5 जीत और 8 हार के साथ अंक तालिका में सातवे स्थान पर रही। इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ी क्रम ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और जोस बटलर,संजू सेमसन, अजिंक्य रहाणे और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया।

गेंदबाज़ी की बात करें, तो जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ सफल नहीं रहा। जयदेव उनादकट, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में ख़रीदा था, अपना दम दिखाने में विफल रहे और अंतिम ओवरों में 10 से ज़्यादा की इकॉनमी से रन देते हुए टीम को कई मुकाबले गंवाने पड़े।

किंग्स इलेवन पंजाब - 6/10

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस आईपीएल में मिला जुला रहा। बल्लेबाज़ी की बात करें, तो क्रिस गेल और केएल राहुल ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और गेंदबाज़ी की बात करें, तो मोहम्मद शमी और कप्तान अश्विन का नाम छाया रहा।

पंजाब की सबसे बड़ी निराशा डेविड मिलर और मुजीब उर रहमान जैसे विदेशी खिलाड़ी रहे, जो टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके।

टीम 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।

Quick Links