चेन्नई सुपर किंग्स - 9/10
चेन्नई ने इस सीजन में 17 मैच खेले, जिसमें 10 जीत और 7 हार के साथ दूसरे स्थान पर रही। बल्लेबाज़ी की बात करें, तो शेन वॉटसन, महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन दिखाया, जबकि गेंदबाज़ी में दीपक चाहर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने भी ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया।
टीम के बल्लेबाज़ सुरेश रैना और अम्बाती रायडू ने इस साल अपने प्रदर्शन से निराश किया, जिसके चलते चेन्नई ने काफी मैच गंवाए।
मुंबई इंडियंस - 9.5 / 10
साल 2019 की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस साल 16 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 11 मुकाबले जीते और 5 मुकाबले हारे। बल्लेबाज़ी की बात करें, तो रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन दिखाया, जबकि गेंदबाज़ी में राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या के साथ क्रुणाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने भी ऑलराउंडर के तौर पर अहम योगदान दिया।
टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया। युवराज सिंह और एविन लुईस कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले।