इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 50वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए।इस मैच में सुरेश रैना ने 37 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे और सुरेश रैना बल्लेबाजी करने स्ट्राइक एंड पर जा रहे थे तभी ऋषभ पंत मस्ती-मस्ती में रैना के सामने आकर खड़े हो गए और उनका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद सुरेश रैना पंत को धक्का मारते हुए बल्लेबाजी करने निकल गए। इस वीडियो को आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सब मजाक के रूप में हुआ लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और सुरेश रैना के फैन्स ने इसको मजाक में नहीं लिया।
उनमें से एक फैन ने लिखा कि "यह सब धोनी के साथ न करना नहीं तो मुस्तफिजुर रहमान वाला हाल हो जाएगा।"
गौरतलब हो कि 2015 में बांग्लादेश और भारत के बीच हो रहे एक वनडे मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान ने धोनी के रास्ते को रोक लिया था और उन्हें रन लेने में बाधा पहुंचाया था।
सुरेश रैना ने वर्ष 2017 में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा था कि इसके अंदर की प्रतिभा भगवान की देन है। उस मैच में ऋषभ पंत सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम गुजरात लायंस के खिलाफ 97 रन बनाकर आउट हो गए थे और मात्र 3 रन से शतक से चूक गए थे। यह मैच गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के बीच खेला जा रहा था। शतक से चूक जाने पर सुरेश रैना ने पंत को बीच मैदान पर सांत्वना दी थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं