आईपीएल आंकड़े: रोहित शर्मा ने 11 साल बाद नहीं खेला आईपीएल में कोई मैच, सुरेश रैना का रिकॉर्ड टूटने से बचा

Enter caption

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सावधानी के तौर पर किंग्स XI पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लिया और आराम लेने का फैसला किया। हालांकि इस मैच में नहीं खेलने से उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, उन्होंने 11 साल बाद आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। आखिरी बार वो 27 मई 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे।

रोहित शर्मा ने आईपीएल में लगातार 155 मैच खेले हैं। इसमें 32 मैच उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और 133 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले। हालांकि रोहित एक फ्रैंचाइजी के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। एक फ्रैंचाइजी के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार 134 मैच खेले। रोहित सिर्फ दो मैचों से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को दाएं पैर में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फिजियो के साथ वो ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इसके बाद से ही रोहित की फिटनेस को लेकर सबको चिंता होनी शुरु हो गई थी। हालांकि पंजाब के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करने वाले किरोन पोलार्ड ने साफ किया कि रोहित पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने सिर्फ सावधानी के तौर पर ही इस मैच में आराम करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 18 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलना है। इसी वजह से शेड्यूल को देखते हुए रोहित का यह फैसला बिल्कुल सही है। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए अगले महीने से भारत को वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है और उससे पहले रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का चोटिल होकर बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links