आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा इंतजार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का होता है। तीन बार की चैंपियन मुंबई का सामना आज गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में होने वाला है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने शर्मा ने इस मैच को आईपीएल का एल क्लासिको बताया।
रोहित शर्मा ने GQIndia के साथ बातचीत में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स काफी सफल टीम रही है, यह उनका 10वां साल हैं और वो सभी सालों में प्ले ऑफ में पहुंचे हैं। सीएसके ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है और हम भी तीन बार जीते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि मुंबई vs सीएसके के बीच होने वाला मैच इसलिए बड़ा है, क्योंकि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे के वजह है, जो संघर्ष दोनों टीमों के मुकाबलों में देखने को मिलता है। आप जानते हैं शायद इसी वजह से इस मैच को सबसे ज्यादा बार देखा जाता है।"
जैसे कि रोहित शर्मा ने कहा इस मैच को लेकर काफी उत्साह और हर कोई इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखना चाहता है। हालांकि मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और पिछले 4 में से तीन मैच मुंबई हारी है। दूसरी तरफ इस सीजन में चेन्नई की फॉर्म शानदार है और उन्होंने अपने पहले तीनों मैच जीते हैं।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने अपने पहले तीन में से दो मुकाबले हारे हैं और उन्हें अपने घरेलू मैदान में अभी भी पहली जीत की दरकार है। हालांकि मुंबई के पक्ष में एक रिकॉर्ड है कि उन्होंने सीएसके को 13 बार हराया है और चेन्नई को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है। निश्चिचत ही देखना होगा कि आज होने वाले मैच में दोनों में से किस टीम की जीत होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं