बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2019 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर सात मैचों में लगातार हार के बाद उनके खिलाफ पहली जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (48 गेंद 84) की धुआंधार पारी के बावजूद 20 ओवर में 160/8 का स्कोर ही बना सकी। पार्थिव पटेल को उनके अर्धशतक और शानदार थ्रो के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आरसीबी को मैच में मामूली अंतर से जीत मिली लेकिन दर्शकों ने चेन्नई के लिए ही ट्विटर पर मजेदार बातें कही। महेंद्र सिंह धोनी की पारी ने सबको बेहद प्रभावित किया। धोनी की धमाकेदार पारी के बाद चेन्नई की पराजय को सभी भूल गए और माही के लिए शानदार ढंग से कई चीजें लिखी। धोनी को लोगों ने अलग-अलग नामों से नवाजा और उनसे नफरत करने वालों को भी ट्रोल करने के लिए ट्वीट किये। आइये जानते हैं कि माही के लिए ट्विटर पर क्या कहा गया।84* off 48, 5x4s, 7x6s.Are #Dhoni haters still alive or have they retired from planet earth? 🔥🦁 #RCBvCSK #CSKvRCB pic.twitter.com/MRpCkuphCx— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 21, 2019(धोनी से नफरत करने वाले धरती पर जिन्दा है कि संन्यास लेकर चले गए)Is there anyone better than MS Dhoni in world cricket when it comes to being there & finish off games ? It's not just about striking, it's about backing himself & being calculative. Top innings from him. Unfortunate to have lost by 1 run but Bloody Brilliant @ChennaiIPL #RCBvCSK— Hemang Badani (@hemangkbadani) April 21, 2019(क्या विश्व क्रिकेट में धोनी से बेहतर कोई है, जब बात गेम फिनिश करने की आती हो, यह स्ट्राइक रेट और जरूरत के आधार पर है, उनके द्वारा टॉप पारी खेली गई)Mahi Hai Toh Mumkin Hai.....his calmness in a run-chase is a case-study. Kya player hai boss 🙇‍♂️ #RCBvCSK #IPL #Dhoni— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 21, 2019Andre Russell is temporary.Ms Dhoni is permanent.-Retweet if you agree. #Dhoni #RCBvCSK pic.twitter.com/p8BtmVpJsR— Engineer_हूँ (@black_snake10) April 21, 2019(आंद्रे रसेल अस्थायी है और धोनी परमानेंट है)Don't know if he'll ever stand for an election in future. But if he does, I am going to vote for #Dhoni as my PM.His hunger and commitment to win is second to none. He makes the impossible seem so possible. He's a damn legend. #RCBvCSK— Kartik Dayanand (@KartikDayanand) April 21, 2019(मुझे नहीं पता कि वे कभी चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा हुआ तो मैं वोट धोनी को डी दूंगा, वे जीतने के लिए समर्पित और भूखे हैं, असम्भव को भी सम्भव बना देते हैं )Dear 14 year olds , This is the DHONI we have grown up watching and this is why he is the greatest. #RCBvCSK— Cristiano (@nightk7ng) April 21, 2019(14 साल के लड़कों ये धोनी है और इन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं इसलिए ये महान हैं)Woww ! Wowww !! What a Brilliant match ! #Dhoni u beauty 👏👏👏👏👏👏#RCBvCSK— Kabir Duhan Singh (@Kabirduhansingh) April 21, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं