आईपीएल में अब तक जीत की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। बेंगलुरु में होने वाला यह मैच रविवार का पहला मैच होगा। आरसीबी की टीम के लिए इस आईपीएल में सफर काफी खराब रहा है। उन्होंने 5 में से एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं की है।
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत में मुंबई को हराकर बढ़िया खेल दिखाया था लेकिन बाद में पीछे रह गए। अब तक उन्होंने 5 में से तीन मैचों में हार का सामना किया है। अंक तालिका में उनका छठा स्थान है। प्रतिभा की कमी दिल्ली के पास नहीं है लेकिन उसे प्रदर्शन में बदलना काफी अहम हो जाता है। स्थिति कुछ इस तरह की आरसीबी के लिए भी है। उनके पास विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में महान खिलाड़ी हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने केकेआर पर शिकंजा कस दिया था लेकिन आंद्रे रसेल ने आकर अंतिम क्षणों में मैच उनसे छीन लिया।
गेंदबाजी आरसीबी की कमजोर कड़ी साबित हो रही है। दिल्ली का ऊपरी क्रम और मध्यक्रम बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहा है। बोर्ड पर कुछ रन लगने से गेंदबाजों के ऊपर से दबाव कम होता है लेकिन दिल्ली की बल्लेबाजी इकाई यह करने में नाकाम रही है। आरसीबी को घरेलू दर्शकों का लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है लेकिन जीत उनके लिए अब काफी जरुरी है। यहां से एक-एक पराजय प्ले-ऑफ़ के लिए उनकी मुश्किलें बढ़ाएगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना जरुरी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी जरूरी रन हासिल किये जा सकते हैं। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने के आसार है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 4 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।