आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में विराट कोहली की आलोचना करने वाले गौतम गंभीर की बातों पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है। दादा ने गंभीर की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हुए कोहली को आरसीबी के लिए उपयोगी कप्तान माना और कहा कि वे इस पद के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली ने आरसीबी को बहुत कुछ दिया है और यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वे बैंगलोर को खिताब भी दिलाएंगे। विराट कोहली ने जितना बल्ले से टीम के लिए किया है उसे नजरअंदाज कभी नहीं किया जाना चाहिए। दादा ने कोहली को ही आरसीबी का कप्तान बनाए रखे जाने की सिफारिश भी की और गौतम गंभीर की बातों पर असहमति जताई।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने कोहली के बारे में कहा था कि वे एक चालाक कप्तान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने धोनी और रोहित शर्मा को बेहतर बताते हुए कहा कि कोहली की इनसे तुलना नहीं की जा सकती है। अभी उन्हें सीखने की जरूरत है। ये दोनों ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 2 या अधिक बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
उल्लेखनीय है कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 बार ख़िताब दिलाया था। पिछले साल गंभीर दिल्ली के कप्तान थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने बीच में ही कप्तान छोड़ दी थी। इस वर्ष उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहित तमाम तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया है। दूसरी तरफ सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार नियुक्त किये गए हैं जो रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर कार्य करेंगे।क्रिकेट छोड़ने के बाद भी और पहले भी गंभीर सामजिक कार्यों में सक्रिय दिखे हैं। उन्हें कमेंट्री बॉक्स में भी देखा गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।