इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें अपने कप्तानों की घोषणा कर चुकी है। इसी बीच हैदराबाद सनराइजर्स का कप्तान कौन होगा, इस रहस्य से भी पर्दा उठा दिया गया है। पहले हैदराबाद सनराइजर्स की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के हाथ में थी लेकिन बॉल टैंपरिंग में उनके बैन होने के बाद केन विलियमसन को टीम का कप्तान चुना गया था। पिछले साल की तरह इस बार भी केन विलियमसन को ही कप्तानी का कार्यभार फिर से सौंप दिया गया है। सनराइजर्स टीम प्रबंधन ने इसकी घोषणा की है। साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान चुना गया है। वह केन की अनुपस्थिति में ऑरेंज आर्मी की कमान संभालेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि केन विलियमसन ही टीम की कमान संभालेंगे। उनके नेतृत्व में ही टीम पिछले साल आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हो रही है लेकिन उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। डेविड 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे लेकिन गेंद से छेड़छाड़ के मामले में बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल 2018 के सत्र में खेलने से रोक दिया था। इसके बाद ही केन विलियमसन को वॉर्नर के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था।
वहीं, केन विलियमसन इन दिनों अपने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2019 के आईपीएल सीजन के प्री-टूर्नामेंट फोटोशूट में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मेरठ के इस तेज गेंदबाज के हाथ में टूर्नामेंट के कुछ मैचों में कप्तानी संभालने की जिम्मेदारी होगी। सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होगा। सुनने में आ रहा है कि भुवनेश्वर कुमार इस मैच में पहली बार कप्तानी की जिम्मेदार निभाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।