हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कीमो पॉल (3/17) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई। उनके अलावा रिकी भुई, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को टीम में जगह मिली एवं मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कॉल, युसूफ पठान और मनीष पांडे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। दिल्ली कैपिटल्स में कॉलिन इनग्राम और राहुल तेवतिया की जगह कॉलिन मुनरो और अमित मिश्रा को जगह मिली।
पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ (4) एवं शिखर धवन (7) को खलील अहमद ने सस्ते में आउट कर दिया। चौथे ओवर में स्कोर 20/2 हो गया था, लेकिन यहाँ से कॉलिन मुनरो (24 गेंद 40) ने एक तेज़ पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन आठवें ओवर में 69 के स्कोर पर उन्हें अभिषेक शर्मा ने आउट करके दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका दिया।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। दोनों ने 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर (40 गेंद 45) को आउट करके दिल्ली को चौथा झटका दिया। 17वें ओवर में ऋषभ पंत भी 19 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में क्रिस मॉरिस (4) भी आउट हो गए और दिल्ली का स्कोर 133/6 हो गया था।
अक्षर पटेल (11 गेंद 14*), कीमो पॉल (4 गेंद 7) और कागिसो रबाडा (2 गेंद 2*) ने मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया और आखिर में स्कोर 155/7 रहा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और राशिद खान एवं अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 9.5 ओवरों में 72 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन 10वें ओवर में बेयरस्टो (31 गेंद 41) के आउट होने से मेजबानों को पहला झटका लगा। पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 रन बनाये और 10 ओवर के बाद स्कोर 73/1 था। टीम में वापस लौटे केन विलियमसन भी सिर्फ तीन रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए। 15 ओवर में स्कोर 100 तक पहुंचा, लेकिन 16वें ओवर में रिकी भुई (7) के आउट होने से मेजबानों को तीसरा झटका लगा।
17वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर रबाडा ने उन्हें आउट करके दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। उसी ओवर में अगली गेंद पर रबाडा ने विजय शंकर (1) को आउट करके टीम के जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया। 18वें ओवर में क्रिस मॉरिस ने दीपक हूडा (3), राशिद खान (0) और अभिषेक शर्मा (2) को चार गेंदों के अंदर आउट करके टीम की जीत निश्चित कर दी।
रबाडा ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (2) और खलील अहमद (0) को आउट करके टीम को जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने चार और कीमो पॉल एवं क्रिस मॉरिस ने तीन-तीन विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दिल्ली कैपिटल्स: 155/7 (श्रेयस अय्यर 45, खलील अहमद 3/30)
सनराइजर्स हैदराबाद: 116 (डेविड वॉर्नर 51, कगिसो रबाडा 4/22, कीमो पॉल 3/17, क्रिस मॉरिस 3/22, )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं